राधा अष्टमी (Radha Ashtami) को भगवान कृष्ण की प्रिय देवी राधा की जयंती के रूप में मनाया जाता है। ये भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है। राधा अष्टमी के दिन भक्त व्रत रखते हैं। देवी राधा की पूजा मध्याह्न काल के दौरान की जाती है जो दिन के हिंदू विभाजन के अनुसार दोपहर का समय है। वर्तमान में राधा अष्टमी (Radha Ashtami) अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अगस्त या सितंबर महीने में आती है। आज हम आपको राधा अष्टमी किस दिन मनाई जाएगी, शुभ मुहूर्त और इसके महत्व के बारे में बताएँगे।
राधा अष्टमी (Radha Ashtami) शुभ मुहूर्त
23 सितंबर 2023, शनिवार को राधा अष्टमी मनाई जाएगी। वहीँ इसके महूर्त को लेकर लोगों के अलग अलग विचार हो रहे हैं वहीँ आपको बात दें कि राधा अष्टमी इस साल 23 सितंबर 2023 को पड़ेगा। आइये इसका शुभ मुहूर्त भी जान लेते हैं।
मध्याह्न समय – सुबह 11:01 बजे से दोपहर 01:26 बजे तक
अवधि – 02 घंटे 25 मिनट
अष्टमी तिथि आरंभ – 22 सितंबर, 2023 को दोपहर 01:35 बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – 23 सितंबर 2023 को दोपहर 12:17 बजे
राधा अष्टमी (Radha Ashtami) पूजा
इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा करनी चाहिए। पूरे दिन व्रत रखना चाहिए और एक समय व्रत करना चाहिए। श्री राधा और कृष्ण की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराकर उनका शृंगार करें, आहुति दें और फिर धूप, दीप, पुष्प आदि अर्पित करें। पांच रंगों के चूर्ण से एक मंडप बनाएं और उसके अंदर षट्कोण के आकार का कमल बनाएं। उस कमल के मध्य में श्री राधाकृष्ण की युर्तमूर्ति को उल्टा स्थापित करके दिव्यासन का ध्यान करें और भक्तिपूर्वक भगवान राधाकृष्ण की पूजा-आराधना करें।