Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राधिका आप्टे : कैरेक्टर और स्टोरी लाइन के आधार पर फिल्मों का करती हूँ चयन

Radhika apte

राधिका आप्टे

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है। उनका कहना है कि वह प्लेटफॉर्म देखकर नहीं बल्कि कैरेक्टर और स्टोरी लाइन के आधार पर फिल्मों का चयन करती है। उनके लिए प्लेटफॉर्म मायने नहीं रखता। राधिका ने कहा, ”मैंने हमेशा प्रोजेक्ट को कैरेक्टर और स्टोरी लाइन के आधार पर चुना है कि कैसे मैं इसकी गहराई से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं।”

”मैंने प्लेटफॉर्म के आधार पर कभी प्रोजेक्ट नहीं चुना है। मेरी कोई प्राथमिकता नहीं है, मुझे थिएटर और सिनेमा दोनों पसंद हैं, दोनों के पास आकर्षण और सराहना के लिए खुद की चीजें हैं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, बोले- हमने किया कोरोना वायरस पर हमला

बताते चलें कि राधिका को हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘रात अकेली है’ में देखा गया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब राधिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘ए कॉल टू स्पाई’ में नजर आएंगी। यह फिल्म जासूस नूर इनायत के जीवन पर आधारित है।

Exit mobile version