टीवी से बॉलीवुड में सफर करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान का मानना है कि किसी भी प्लेटफार्म से किसी दूसरे प्लेटफार्म पर स्विच करने का डिसीजन आसान नहीं होता, जितना कि लोग यूं ही कह देते हैं।
उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि जब उन्होंने टीवी से फिल्मों में जाने का फैसला किया तो उनके कुछ करीबी साथियों ने उनको ट्रोल किया इतना ही नहीं जब उन्होंने अपने रोल को लेकर अपने शो को डायरेक्टर से बात की उनका बेहद शॉकिंग रिएक्शन था।
बुजुर्ग लोगों की यहां कोई जगह नही, अमिताभ को मिल जाते हैं अच्छे रोल : शरत
इंडियन एक्सप्रेस की खास बातचीत में राधिका मदान से उनके टीवी से बॉलीवुड में डेब्यू के बारें में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुआ कहा कि उनका यह डिसीजन भले ही उनके लिए सही था,
लेकिन कुछ लोगों ने इसके उन्हें गलत ठहराया और उन्हें खूब ट्रोल किया। राधिका कहती हैं, अपने इस फैसले पर निश्चय तौर पर अपने दोस्तों के संग शेयर की तो लोगों ने मुे ट्रोल किया। क्योंकि उन दिनों मेरा शो टेलीविजन पर हिट था और लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा था।
इतना ही नहीं मुझे बहुत सारे पैसे की ऑफर दिये गए, लेकिन मैंने सोच-समझकर फिल्मों में जाने का फैसला कर चुकी। हां, यह मुश्किल था क्योंकि उस समय उतने अवसर नहीं थे।