Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक, दो कार्गो कर्मी बेहोश, खाली कराया 1.5 किलोमीटर का एरिया

Lucknow Airport

Lucknow Airport

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव (Radioactive Material) एलिमेंट मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद कार्गो एरिया को खाली करा लिया गया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीमों को भी बुला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक रेडियोएक्टिव एलिमेंट तब पकड़ में आया, जब जांच के लिए लगेज की स्कैनिंग की जा रही थी। फिलहाल जांच की जा रही है कि आखिर कैसे एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव एलिमेंट पहुंचा?

मामले में CCSI (चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा) एयरपोर्ट (Lucknow Airport) के प्रवक्ता ने कहा एक बयान भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मेडिकल कंसाइनमेंट ने रेडियोधर्मी पदार्थ के लिए अलार्म सक्रिय कर दिया है। अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को बुलाया गया है। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इसका एयरपोर्ट के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन की घर में घुसकर हत्या, सहयोगियों पर शक

बताया जाता है कि रेडियोएक्टिव एलिमेंट (Radioactive Material) लकड़ी के बॉक्स में पैक था। इसी दौरान वह लीक हो गया। जिससे अलार्म बजने लगा। अलार्म बजते ही सुरक्षा में तैनात जवान एक्टिव हो गए। इसके बाद एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया है। फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कहां से यह पदार्थ एयरपोर्ट पहुंचा।

Exit mobile version