अपने चेहरे से हर महिला को प्यार होता है और वह उसे सूंदर रखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट व फेस पैक यूज करती हैं पर ऐसा कई बार होता है जब उनकी स्किन सूंदर होने के बजाए साइड इफेक्ट हो जाता है जिसकी वजह से स्किन और जयादा खराब हो जाती है| इसलिए आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिससे आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और आपका चेहरा पहले से भी जायदा चमकदार हो जायेगा, इसके लिए आपको केवल इतना करना है की आपके घर पर मूली तो होगी ही बस इसका फेस पैक बना कर अपने फेस पर लगाना है। मूली के कई फायदे है मूली न सिर्फ पेट के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती हैं। मूली में विटामिन ए और सीहोता है।वहीं मूली का रस प्राकृतिक ब्लीच का काम करता हैं।
मूली के फायदे
– मूली में कई तरह के मिनरल्स होते है जो कि स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।
– विटामिन ए की मदद से त्वचा को पोषण मिलता है और स्किन को हेल्दी रखता हैं।
– इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा से एजिंग के लक्षणों को दूर करती हैं।
– इससे चेहरे पर निखार आता है|
– यह चेहरे के दाग-धब्बों को तुरंत दूर कर चेहरे निखार को बढ़ाता है|
– त्वचा के ड्राई नेस को दूर कर उसे मॉइश्चराइज करने में मदद करता हैं।
– यह स्किन पोर्स में जमी गदंगी को बाहर निकाल कर स्किन की को साफ करता हैं साथ ही पिपंल्स, झुर्रियां और फाइन लाइंस दूर होती हैं।
यूं बनाएं फेस पैक
आधी मूली को छिल कर धो लें और ब्लेंडर में पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट मेें नींबू का रस, 4 से 5 बूंदे ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें। इस पैक को चेहर पर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे चेहरे पर तुरंत ग्लो आता हैं।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पेस्ट में नींबू न मिलाएं।इसका चेहरे पर तुरंत असर देखने के लिए हफ्ते में कम से कम 2 से 3 तीन बार यह पैक यूज करें।