रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मिल एरिया इलाके में पुलिस मुठभेड़ में तीन स्मैक तस्करों को मादक पदार्थों और अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि मादक द्रव्यों की तस्करी के मामले में जगतपुर इलाके में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई।
बी प्राक के फैंस के लिए आई अहम खबर, उन्होंने खरीदी एक नई लग्जरी कार
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र में खसपरी पुल शारदा नहर के पास रतापुर अमावां मार्ग ओवरब्रिज के पास से तीन लोगों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। यह लोग खसपरी इलाके के शारदा नहर पुल के पास स्मैक की खरीद फरोख्त कर रहे थे।
एक फरवरी को किसानों ने किया संसद मार्च का ऐलान
पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया जिस पर इन लोगो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दो लोग शिवगोविंद सिंह और शिव जसवंत सिंह अमेठी के रहनेवाले है जबकि प्रदीप सोनकर मिल एरिया इलाके का निवासी है। शिवगोविंद हिस्ट्रीशीटर है। उसके पास से 37.5 स्मैक और अवैध हथियार बरामद हुआ है। दूसरी ओर आज जिले के जगतपुर इलाके में हुई वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बिंदागंज से एक व्यक्ति संजय कुमार को अवैध गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।