Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रायबरेली : रेल डिब्बा कारखाना में निर्मित प्रथम एसी लगेज पावर कार को हरी झंडी

रेल डिब्बा कारखाना

रेल डिब्बा कारखाना

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित रेल डिब्बा कारखाना ने विकास के नये आयाम स्थापित करने की श्रृृंखला में शुक्रवार को आज एक और नया अध्याय जोड़ दिया है जबकि एमसीएफ में विनिर्मित प्रथम वातानुकूलित लगेज पावर कार (एलएसएलआरडीएसी) को महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस कोच में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का समावेष किया गया है जिसमें 750 केवीए डीजल जनरेटर स्थापित किया गया है।

यूपी में मंहगी होगी बिजली, दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को लगेगा नयी दरों का झटका

साथ ही साथ कोच में दिव्यांगजनों की सहूलियत के लिए विशेष ध्यान रखा गया है जिसमें छह दिव्यांगजनों एवं एक ट्रेन मैनेजर के बैठने की व्यवस्था है जो पूर्णतः वातानुकूलित है।

दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल एक शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है। इस कोच में अधिकतम वाणिज्यिक उपयोग का भी ध्यान रखा गया है जिसमें चार टन सामान ले जाने की क्षमता है जो स्वचलित अग्निशमन प्रणाली से सुसज्जित है ।

Exit mobile version