रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली की लालगंज पुलिस अपने कारनामों की वजह से एक फिर सुर्खियों में आई। इस बार मामला पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की पिटाई के बाद उसकी मौत का है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से युवक की मौत हुई है।
पुलिस बीते 26 अगस्त को मृतक और उसके भाई को बाइक चोरी के आरोप में घर से उठा लाई थी। मृतक का नाम मोहित बताया जा रहा है। पुलिस की पिटाई से मोहित की मौत के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और वहां से गुजर रहे वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा, जिसके बाद रास्ता खुला और वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।
ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड : भारत ने पहली बार गोल्ड जीता, बना संयुक्त विजेता
इस मामले में रायबरेली के एएसपी नित्यानंद राय ने बताया कि मृतक युवक बीमार था। पुलिस कस्टडी में हुई पिटाई के मामले में मृतक युवक के परिजनों से तहरीर ले ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे बैजू गांव निवासी मोहित व उसके भाई सोनू को पुलिस 26 अगस्त की रात घर से ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि हवालात में पुलिस ने मोहित की जमकर पिटाई की, वहीं सोनू को 28 अगस्त को छोड़ दिया। पुलिस ने मोहित को हिरासत में रखा। उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई जहां उसकी मौत हो गई।