Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक-दूजे के हुए Parineeti Chopra-Raghav Chadha, सामने आई इंगेजमेंट की क्यूट तस्वीरें

Parineeti Chopra

Raghav Chadha and Parineeti Chopra

वो शुभ घड़ी आ गई जब राघव चड्ढा और पारिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सगाई करके ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई. इस खुशनुमा लम्हें में परिणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी.

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्डा ने सगाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ फोटो क्लिक कराई. तस्वीर में सीएम केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर भी नजर आईं.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra ) की सगाई की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इंगेजमेंट पर एक्ट्रेस ने क्रीम कलर का सूट पहना. वहीं राघव चड्ढा व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा में परिणीति के लुक को कंप्लीट करते दिखे. परिणीति और राघव की सगाई पर उनका परिवार जश्न में डूबा दिखा.

एक-दूसरे को पहनाई रिंग

वो पल आ गया जिसका सबको इंतजार था. कपूरथला हाउस में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई हो गई. परिवार और करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई.

सगाई पर पहुंचे VIP गेस्ट

राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई में शामिल होने कई VIP गेस्ट पहुंचे. पंजाब सीएम भगवंत मान, कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम, आदित्य ठाकरे, राजीव शुक्ला, अनुराधा प्रसाद, प्रियंका चतुर्वेदी, कपिल सिब्बल और उनकी वाइफ प्रोमिला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कपल की खुशियों में शरीक होने कपूरथला हाउस पहुंचें.

Exit mobile version