Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सात जन्मों के लिए राघव की हुई परिणीति, लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई

Parineeti Chopra

Parineeti-Raghav Wedding

आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. बॉलीवुड की टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मिस से मिसेज बन चुकी हैं. परिणीति (Parineeti Chopra), AAP नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो गई हैं. दोनों ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई है. कपल की यह ड्रीम वेडिंग उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई है. हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है. अब बस बाकी हैं परिणीति और राघव की वेडिंग फोटो, जिसका इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं.

दोनों ने उदयपुर के खूबसूरत लीला पैलेस को अपने वेडिंग वेन्यू के तौर पर चुना. 23 सितंबर से शादी की रस्में शुरू हुईं और फिर 24 सिंतबर को 6 बजे के आसपास दोनों ने शादी की. बता दें, लगभग 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी हुई. उसके बाद वो लेक पैलेस से नाव पर सवार होकर परिणीति को लाने बारात लेकर निकले और लीला पैलेस पहुंचे. लीला पैलेस में शादी के सारे कार्यक्रम पूरे हुए और फिर दोनों सात जन्मों के अटूट बंधन में बंध गए.

शादी में ये लोग शामिल हुए

गौरतलब है कि परिणीति (Parineeti Chopra)बॉलीवुड की दुनिया में जाना पहचाना नाम हैं, जबकि दूसरी तरफ राजनीति में राघव चड्ढा की अपनी अलग पहचान है. ऐेसे में इस शादी में दोनों ही क्षेत्रों के लोगों ने शिरकत की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, सानिया मिर्जा, बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीषा मल्होत्रा समेत और भी कई लोग इस शादी का हिस्सा रहे.

परिणीति को लगी राघव के नाम की हल्दी, शुरू हुए लव बर्ड्स की शादी के फंक्शंस

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के चाहने वाले भी उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे. अब जब दोनों एक दूज के हो चुके हैं तो सोशल मीडिया पर चाहने वालों की तरफ से दोनों को मुबारबाद मिल रही हैं.

शाही अंदाज में निकली बारात

राघव चड्ढा करीब 3:15 बजे बारात लेकर लीला पैलेस के लिए रवाना हुए थे. वहीं फिर लीला पैलेस पहुंचने के बाद जयमाला और फेरे हुए और दोनों एक दूसरे के हो गए. हालांकि अभी तक दोनों तक दोनों की शादी की तस्वीर सामने नहीं आई है. फैंस को दोनों की फोटो का इंतजार है.

Exit mobile version