नई दिल्ली| कोरियोग्राफर-एक्टर राघव जुयाल को उनकी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जाना जाता है। वह कई डांस रिएलिटी शोज में लोगों को हंसाते हुए नजर आ चुके हैं। अब राघव की एक तस्वीर काफी चर्चा में है, जिस पर यूजर्स मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी मां के सूट में दिख रहे हैं।
हाथरस केस में प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, मांगा इस्तीफा
इस फोटो को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन में लिखा, ‘लॉकडाउन के दौरान मैं मम्मी के सूट पहनकर देखता था। सोचा कि इन तस्वीरों को आपके साथ शेयर करूं।’ राघव के इस अतरंगी अंदाज को देखकर यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही हैं और उन्होंने फनी कॉमेंट्स करना शुरू कर दिए।
View this post on Instagram
During lockdown I use to try my mothers old suits , thought of sharing these pictures with u , 😊
एक यूजर ने लिखा, ‘रणवीर सिंह लाइट।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, ‘भाई तुमको भी रणवीर सिंह का भूत लग गया क्या?’ वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में राघव को रणवीर सिंह से दूर रहने की सलाह दी। इस तरह कई अन्य यूजर्स ने कहा कि आपने जो सूट पहना आपकी मां पर ज्यादा अच्छा लगता है। एक और यूजर ने कहा- ‘भाई लड़कों के लिए इतने कपडे़ हैं ऐसी भी क्या मजबूरी थी।’