नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कहा कि उन्होंने आजीवन कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी बिहार के उन क़द्दावर नेताओं में गिने जाते थे जिन्होंने समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया।
वे एक प्रबुद्ध एवं संवेदनशील व्यक्ति थे। उनके निधन का मुझे दुःख है।उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनायें।ओम् शांति!
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) September 13, 2020
राजनाथ सिंह ने अपने ट्विट संदेश में कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार के उन क़द्दावर नेताओं में गिने जाते थे, जिन्होंने समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे एक प्रबुद्ध एवं संवेदनशील व्यक्ति थे। उनके निधन का मुझे दुःख है।उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनायें।ओम् शांति!
बता दें कि श्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।