Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रघुवंश बाबू कहते थे राजनीति भला कोई जिंदगी है पूरे जीवन भर त्याग, त्याग और सिर्फ त्याग

रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन Raghuvansh Prasad Singh died

रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे नेता ने दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांसें ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रहे डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह बेहद करीबी केदार यादव अंतिम समय मे उनके साथ थे। केदार ने बोला कि हमारे अभिभावक हमें छोड़कर चले गए। केदार ने बताया कि आज दोपहर 11.24 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

चार अगस्त से थे दिल्ली में चल रहा था इलाज

वह पिछले 4 अगस्त से ही इलाज चल रहा था। उनकी तबीयत पिछले चार दिनों से अधिक खराब थी और यही कारण है कि वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे थे। उनके निधन की पुष्टि परिवार के लोगों ने भी की है। रघुवंश प्रसाद सिंह अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं.

वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

रघुवंश प्रसाद सिंह का परिवार

रघुवंश प्रसाद सिंह अपने दो भाईयों में बड़े थे। उनके छोटे भाई रघुराज सिंह का पहले ही देहांत हो गया है। रघुवंश प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी जानकी देवी भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। रघुवंश बाबू को दो बेटे और एक बेटी है। रघुवंश प्रसाद सिंह के परिवार से उनके अलावे कोई दूसरा सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं है। रघुवंश प्रसाद के दोनों बेटे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके नौकरी कर रहे हैं। बड़े बेटे सत्यप्रकाश दिल्ली में इंजीनियर हैं और वहीं नौकरी करते हैं जबकि उनका छोटा बेटा शशि शेखर भी पेशे से इंजीनियर है जो हांगकांग में नौकरी करते हैं। इसके अलावा एक बेटी है वह पत्रकार है और टीवी चैनल में काम करती हैं।

नहीं चाहते कि परिवार से कोई राजनीति में आए

रघुवंश प्रसाद सिंह के अलावा परिवार के किसी दूसरे सदस्य ने राजनीति में कदम क्यों नहीं रखा? तो रघुवंश बाबू बड़ी बेबाकी से कहते थे कि आज जिस हालत में हम अभी पड़े हैं, अपने बच्चों को भी उसी में धकेल देते ये हरगिज सही नहीं होता। ये भी कोई भला जिंदगी है पूरे जीवन भर त्याग, त्याग और सिर्फ त्याग।

Exit mobile version