पूर्व केंद्रीय मंत्री व कद्दावर राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को वैशाली जिले के महनार हसनपुर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। रघुवंश बाबू के छोटे पुत्र शशि शेखर ने उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार सरकार के मंत्रियों के साथ बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुएघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर पटना से वैशाली के हाजीपुर पहुंचते ही उंनके दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव, पीजीआई लखनऊ में भर्ती
हाजीपुर के अंजानपीर चौक पर लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कुछ देर बाद अंतिम यात्रा वैशाली के लालगंज पहुंची। लालगंज में विधायक राजकुमार साह, पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सड़क के दोनों किनारे काफी संख्या में लोग खड़े थे।