पोषक तत्वों से भरपूर रागी सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। रागी में एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन और कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसका फेसपैक लगाने से स्किन में ग्लो आता है साथ ही स्किन से संबंधित तमाम दिक्कतें दूर होती है।
साथ ही स्किन में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाकर डीप क्लीन करता है। रागी का फेसपैक (Ragi face pack) चेहरे पर लगाने से डेड स्किन से छुटकारा मिलता है। जिससे स्किन पोर्स साफ होने लगते हैं और ब्लैकहेड्स कम होते हैं। रागी में पाए जाने वाले अमीनो एसिड और फ्लेवोनोइड ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है।
साथ ही चेहरे पर ग्लो आता है। इसके अलावा जिन लोगो को स्किन में खुजली और रैशेज की दिक्कत होती है उनके लिए भी रागी का फेसपैक फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं रागी का फेसपैक (Ragi face pack) घर पर ही बनाने का तरीका।
रागी का फेसपैक (Ragi face pack) बनाने के लिए एक चम्मच रागी का पाउडर, आधा चम्मच दही, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे। आप इसमें गुबाल जल भी मिला सकती हैं।
फेसपैक लगाने से पहले स्किन को क्लीजिंग मिल्क से साफ कर लें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। अब इस पेस्ट को ब्रश की हेल्प से चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसके बाद जब फेसपैक सूख जाए तो चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।