Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘दुश्मनों ने जो चाहा नहीं हुआ…’, गिरफ्तारी की खबर पर राहत फतेह अली खान ने शेयर की पोस्ट

Rahat Fateh Ali Khan

Rahat Fateh Ali Khan

खबर आ रही थी कि मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) को दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया। ज‍ियो टीवी के हवाले से ये बात सामने आई कि पुलिस स्टेशन से राहत फतेह अली खान से कई घंटों से पूछताछ चल रही है। हालांकि राहत ने सामने आकर इन बातों को बेबुनियाद बताया है।

राहत (Rahat Fateh Ali Khan)  ने कहा कि वो अपने फैन्स से यही गुजारिश करना चाहेंगे कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। वो दुबई में बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो दुबई अपने गाने रिकॉर्ड करने गए हुए हैं।

राहत (Rahat Fateh Ali Khan)  का वीडियो

वीडियो में राहत फतेह अली खान अपनी गिरफ्तारी की बात को नकारते दिखे। हालांकि ऐसा उन्होंने सीधे सीधे नहीं कहा। उन्होंने गिरफ्तारी की बात को नजरअंदाज करते हुए कहा कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं। और सब ठीक है। मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि ऐसे घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें। ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। मैं जल्द ही अपने वतन लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा।

जब विवादों में घिरे राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan)

इसी साल जनवरी में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने नौकर को पिटते दिखे थे। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि, फिर बाद में उन्होंने उस चीज के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि ये शागिर्द और उस्ताद के बीच का मामला है। जब शागिर्द कोई अच्छा काम करता है तो उस्ताद उसे शाबाशी देता है और अगर वो गलती करता है तो उसे सजा भी देता है।

राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan)  पाकिस्तान का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई गाने गाए हैं। ‘जरूरी था’, ‘तू इतनी खूबसूरत है’, ‘मैं जहां रहूं’, ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं। उन्होंने साल 1997 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म ‘मर्द जीने नहीं देते’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने ‘किसी रोज मिलो हमें शाम ढले’ गाना गाया था।

राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर लिया गया हिरासत में,

वहीं बॉलीवुड में उन्होंने साल 2003 में कदम रखा था। पूजा भट्ट के डायरेक्शन में ‘पाप’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसमें उदिता गोस्वामी, गुलशन ग्रोवर, जॉन अब्राहम जैसे सितारे दिखे थे। इस पिक्चर के लिए राहत ने ‘मन की लगन’ गाना गाया था।

Exit mobile version