नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी चिंता जताई है। इसके साथ ही एक महीने से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है। कहा कि मोदी सरकार को किसान, मजदूर, गरीब व आम आदमी की नहीं, बल्कि पूंजीपति मित्रों की चिंता है।
युवा पर बेरोज़गारी की मार,
जनता पर महंगाई का अत्याचार,
किसान पर ‘मित्रों’ वाले क़ानूनों का वार,
यही है मोदी सरकार। pic.twitter.com/WbmI30Ru0B— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 29, 2020
मनोज वाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ सीज़न 2 का पहला पोस्टर रिलीज़
श्री गांधी ने ट्वीट किया कि युवा पर बेरोज़गारी की मार जनता पर महंगाई का अत्याचार, किसान पर ‘मित्रों’ वाले क़ानूनों का वार, यही है मोदी सरकार। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की जिसमें लिखा है कि नवंबर में 35 लाख लोगों से छीन गईं नौकरियां। देश में रोजगार घटा बेरोजगारी बढ़ी है।