Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल का कोरोना को लेकर पीएम पर हमला, बोले- सरकार ने सिर्फ खयाली पुलाव पकाए

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं और बुधवार को उन्होंने एक बार फिर सरकार की संक्रमण से निपट पाने में विफलताओं को लेकर निशाना साधा।

वायनाड से सांसद श्री गांधी ने आज कहा कि सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए, जिनमें से एक ही सच निकला।

प्रख्यात विदुषी कपिला वात्स्यायन का निधन, कला जगत में शोक की लहर

उन्होंने ट्वीट किया,”कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:

▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे

▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा

▪️20 लाख करोड़ का पैकेज

▪️आत्मनिर्भर बनो

▪️सीमा में कोई नहीं घुसा

▪️स्थिति संभली हुई है

लेकिन एक सच भी था:

आपदा में ‘अवसर।” हैशटैग पीएम केयर्स ।”

कोरोना मामले में विश्व में देश दूसरे नंबर पर है। अमेरिका पहले और ब्राजील तीसरे नंबर है।

देश में बुधवार के आंकड़ों में कुल संक्रमित 50 लाख 20 हजार 360 हैं। मृतक 82066 हो गये हैं। सक्रिय मामले नौ लाख 95 हजार 933 है जबकि 39 लाख 42 हजार 361 ने वायरस को मात दी है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50.20 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 82 हजार से अधिक रोगमुक्त

कोरोना के देश में भयावह रूप के बीच सुकून की बात यह है कि रिकवरी दर 78.33 प्रतिशत और मृत्यु दर मात्र 1.63 प्रतिशत है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 20 प्रतिशत से भी कम 19.84 प्रतिशत हैं।

Exit mobile version