Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल का पीएम पर हमला, कहा- सैनिकों को नॉन-बुलेट प्रूफ गाड़ियां, अपने लिए महंगा जहाज

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जहाज खरीदे जाने को लेकर श्री नरेंद्र मोदी पर शनिवार को एक बार फिर हमला बोला और एक वीडियो साझा कर सैनिकों के लिए नॉन- बुलेट प्रूफ गाड़ियां तथा अपने (श्री मोदी) लिए महंगा जहाज खरीदने का आरोप लगाया।

श्री गांधी चीन और भारत के बीच पिछले कई महीनों से लद्दाख सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर श्री मोदी पर लगातार हमलावर रहे हैं।

हाथरस केस में सनसनीखेज खुलासा, नकली भाभी बनकर रह रही थी संदिग्ध नक्सली महिला

केरल के वायनाड से सांसद राहुल ने शनिवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कथित तौर पर ” एक ट्रक के भीतर बैठे कुछ जवान आपस में बात कर रहे हैं। उनमें से एक जवान यह कहता है कि ‘नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।”

श्री गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है, ” हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?” श्री गांधी ने गुरुवार को भी प्रधानमंत्री के लिये जहाज खरीदने पर निशाना साधा था और कहा कि पीएम को सिर्फ अपनी छवि की फिक्र है।

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, PWD के सात अफसरों को दिया अनिवार्य सेवानिवृति

उन्होंने कहा था पीएम ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था। गरम कपड़े: 30,00,000 जैकेट, दस्ताने: 60,00,000 जूते: 67,20,000 ऑक्सिजन सिलेंडर: 16,80,000 । पीएम को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं।

Exit mobile version