Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा – इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से लड़ाई के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मंगलवार को तंज किया और आरोप लगाया कि इस अवधि में सिर्फ विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश हुई है।

श्री गांधी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात करने वाली मोदी सरकार ने कोरोना की लड़ाई डटकर लड़ने की बजाय विपक्ष की सरकार गिराने और खुद को मजबूत बनाने का काम किया है।

श्री टंडन शालीन, मृदुभाषी एवं जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे, उन्हें राजनीति का लम्बा अनुभव था

उन्होंने ट्वीट किया “कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां- फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की छठी सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।”

Exit mobile version