बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। हालांकि इस फिल्म को पहले राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया है जिसके बाद में उन्होंने स्टेटमेंट जारी करके जानकारी दी है। शाबाश मिट्ठू महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है जिसे अब श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) डायरेक्ट करेंगे।
राहुल ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि आखिर उन्होंने इस फिल्म को क्यों छोड़ा है। उन्होंने कहा- कुछ फिल्में होती हैं जिन्हें आप करना चाहते हैं। शाबाश मिट्ठू वो फिल्म थी। जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो मैंने फैसला लिया था कि ये फिल्म मुझे करनी थी। बता दे यह डेढ़ साल पहले की बात है। दुर्भाग्यवश मुझे ये जर्नी नवंबर 2019 में शुरू करनी थी। मैं प्रिया एवन द्वारा लिखित और अजीत अंधारे द्वारा सोची कहानी को डायरेक्ट नहीं कर पाउंगा। राहुल ने आगे कहा- इस फिल्म से जुड़ी मेरी कई खास यादें हैं। जिन्हें याद कर इस नोट को दिखते समय मैं इमोशनल हो गया। यह फिल्म हमेशा से पैशन के बारे में थी।
पूर्व ग्राम प्रधान को मारी गोली, अवैध तमंचे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
मिताली राज के पैशन के बारे में, जो बेहतरीन इंडियन वुमेन क्रिकेटर हैं, उनकी कहानी जिसे हम बताने की कोशिश कर रहे थे। स्टूडियो हेड अजीत के पैशन की जो कोविड और लॉकडाउन में हमारे साथ डिसकशन के लिए बैठा करते थे। प्रिया जैसी राइटर के जिसने क्रिकेट और इमोशन के बीच संतुलन बिठाया। तापसी पन्नू के पैशन जिन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा। उनके साथ शूटिंग करना शानदार था. टीम के हर मेंबर, एक्टर, प्लेयर का पैशन जो अपने सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहा था।