Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के कोच पद से दिया इस्तीफा

Rahul Dravid

Rahul Dravid

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान और द्रविड़ ने आपसी सहमति से ये फैसला किया। फ्रेंचाइजी ने शनिवार 30 अगस्त को इस ऐलान के साथ ही हर किसी को चौंका दिया। इससे ये सवाल भी उठने लगा है कि क्या द्रविड़ आगे भी कोचिंग जारी रखेंगे या नहीं? अगर IPL की बात करें तो एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जहां द्रविड़ ये भूमिका निभा सकते हैं।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने थे। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने के बाद द्रविड़ ने राजस्थान में ये जिम्मेदारी संभाली थी। मगर सिर्फ एक सीजन के बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

राजस्थान रॉयल्स ने जो बयान जारी किया, उसमें ये बताया गया है कि फ्रेंचाइजी उन्हें एक बड़ी और विस्तृत भूमिका देने जा रही थी लेकिन पूर्व भारतीय कोच ने इससे इनकार कर दिया और टीम से अलग होने का फैसला किया।

Exit mobile version