Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल और प्रियंका गांधी को संभल जाने की नहीं मिली इजाजत, वापस लौटे दिल्ली

Rahul and Priyanka Gandhi returned to Delhi

Rahul and Priyanka Gandhi returned to Delhi

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज संभल के लिए निकले और उनके काफिले को गाजीपुर फ्लाईओवर पर रोक लिया गया, जिसके बाद जमकर ड्रामा हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प पुलिस से हुई और वे आगे जाने की अपनी जिद पर अड़े रहे। साथ ही साथ धरने पर भी बैठ गए, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। आखिरकार उन्हें अपने कदम वापस खींचने पड़ गए।

संभल जाने को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पुलिस से सीनियर अधिकारियों से बात की और उन्होंने आगे जाने के लिए 4 लोगों की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने सिर्फ अकेले संभल जाने की मांग रखी और उसे भी खारिज कर दिया गया। यूपी पुलिस की ओर से इजाजत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी दिल्ली वापस लौटे। कहा गया है कि अब वे 6 दिसंबर के बाद कभी भी संभल का दौरा कर सकते हैं। हालांकि कांग्रेस की और से अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

संभल के लिए निकले राहुल गांधी के काफिले को रोका, गाजीपुर बार्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस प्रशासन ने राहुल और प्रियंका गांधी के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका दिया गया। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “पुलिस की गाड़ी में ही हममें से पांच लोगों को संभल ले चलिए।” इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस से मांग की है कि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने पुलिस से कहा, “मैं आपकी गाड़ी में संभल जाऊंगा, ले चलिए मुझे।” राहुल की इस मांग पर भी प्रशासन ने अभी तक हामी नहीं भरी और राहुल गांधी के काफिले को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक दिया गया।

Exit mobile version