मुंबई। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की दो दिवसीय बैठक आज से मुंबई में शुरू होने जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के ज्यादातर नेता पहुंच चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मां सोनिया गांधी के साथ मुंबई पहुंच गए है, जहां उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अडानी (Adani) के मुद्दे को लेकर बात की और कंपनी पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि, देखिए जी20 का समय है और अलग अलग देशों से लोग यहां पर आ रहे हैं।
इस दौरान बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है। दो प्रमुख समाचार पत्रों फाइनेंशियल टाइम्स और द गार्जियन ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया है। वे स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि एक अरब डॉलर से अधिक धन भारत से गया, विभिन्न स्थानों पर प्रसारित हुआ और वापस भारत आया। उन्होंने दस्तावेज़ीकरण के साथ इसे स्पष्ट रूप से साबित कर दिया है।
Two prominent newspapers raised a very important question: the Financial Times and The Guardian.
They are stating clearly that over a billion dollars of money went from India, circulated in different places, and came back to India. They have clearly proved this with… pic.twitter.com/YNRVEAkDgo
— Congress (@INCIndia) August 31, 2023
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूछा कि, यह किसका पैसा है? यह अडाणी (Adani) जी का या किसी और का है? अगर किसी और का है तो किसका है? दूसरा सवाल यह है कि इसके पीछे मास्टरमाइंड कौन है? क्या विनोद अडाणी (Adani) हैं? दो विदेशी नागरिक नासिर अली, चीन के चेंग चूंग लींग भी इसमें शामिल हैं। ये विदेशी नागरिक कैसे भारत के शेयर बाजार को चला रहे हैं? चीन के नागरिक की क्या भूमिका है? तीसरा सवाल है कि जिन्होंने इस मामले की जांच की और क्लीन चिट दी, उन सेबी चेयरमैन को बाद में अदाणी जी की कंपनी में कैसे डायरेक्टर बनाया गया?
‘I.N.D.I.A बड़े चौधरियों का क्लब है’, विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे ओवैसी
इसके साथ ही कहा कि, यह एक सज्जन जो भारत के प्रधानमंत्री के करीबी हैं, उन्हें अपनी कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ाने के लिए एक अरब डॉलर स्थानांतरित करने और उस पैसे का उपयोग भारतीय संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए क्यों करने की अनुमति दी गई है? उन्हें मुफ्त यात्रा क्यों दी जा रही है? प्रधानमंत्री जांच क्यों नहीं करा रहे? कम से कम जेपीसी जांच की अनुमति दी जानी चाहिए। G20 मेहमानों के भारत आने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि इन सभी सवालों का जवाब दिया जाए।