Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा: राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस ने NEET-PG की परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद शनिवार को सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इर्द-गिर्द के लोगों की अक्षमता के कारण ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब कोई परीक्षा रद्द नहीं होती हो। NEET-PG परीक्षा से जुड़े विवाद के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि नीट-पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि अब NEET PG भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। उन्होंने आगे का कि बीजेपी राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं।

नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अब यह साफ है कि हर बार चुपचाप तमाशा देखने वाले प्रधानमंत्री मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।

परीक्षा की मजबूती का आकलन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल में लगे आरोपों के मद्देनजर एहतियाती के तौर पर 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

जानिए कौन हैं IAS प्रदीप सिंह खरोला? जिन्हें मिली NTA की कमान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।

नई तारीख की घोषणा जल्द

मंत्रालय ने कहा कि इसलिए, एहतियाती उपाय के तौर पर 23 जून, 2024 को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा की नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।

Exit mobile version