Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अदाणी-अंबानी पर घेरा, तो अब मोदी जी का मुंह खुल गया: राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

कन्नौज। जिले में इंडिया गठबंधन की साझा चुनावी सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , सपा नेता अखिलेश यादव और आप नेता संजय सिंह शामिल होने पहुंचे हैं। सबसे पहले अखिलेश यादव ने इत्र देकर राहुल गांधी का स्वागत किया है।

बता दें कि कन्नौज से अखिलेश खुद प्रत्याशी हैं और वहां पर 13 मई को मतदान होना है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अदाणी-अंबानी पर घेरा, तो अब मोदी जी का मुंह खुल गया।

यह लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क नहीं बना सकते हैं। मोदी जी कहते थे गांव में कब्रिस्तान है, श्मशान भी होना चाहिए। उन्होंने कोरोना काल में गांव-गांव को श्मशान बना दिया।

आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा, सतेंद्र जैन को जेल भेजा, मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। अरे पूरी जिंदगी जेल में रखो डरने वाले नहीं हैं।

राहुल गांधी के खिलाफ 180 वाइस चांसलर्स ने लिखा लेटर, जानें पूरा मामला

वहीं, संजय सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जी की कन्नौज से बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, भाजपा जीतेगी तो संविधान खत्म हो जाएगा। अखिलेश यादव पांच साल मुख्यमंत्री रहे हैं। ऐसे में भाजपा की नफरत देखिए, मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धुलवाकर उनका अपमान किया गया है। वहीं, अब कन्नौज में अखिलेश जी मंदिर में गए, तो वहां भी भाजपा वालों ने गंगा जल से धोकर उनका अपमान किया।

Exit mobile version