Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल किला पहुंचे राहुल गांधी, 10 साल बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुआ नेता प्रतिपक्ष

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने गुरुवार को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। हालिया वर्षों में यह पहली बार था जब नेता प्रतिपक्ष के किसी नेता ने इस समारोह में हिस्सा लिया। लोकसभा में विपक्षी दलों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने के कारण 2014 से यह पद खाली पड़ा था।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi )  पारंपरिक सफेद कुर्ते में नजर आए। लालकिले पर रेड कार्पेट से होते हुए वह उस जगह (पांचवी लाइन) पर पहुंचे जहां उनके लिए सीट रिजर्व थी। उनके अगल-बगल में ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी बैठे थे।

‘दुष्कर्म जैसा पाप करने वाले को फांसी की सजा हो’, पीएम मोदी ने इशारों में बंगाल की घटना को लेकर जताया गुस्सा

राहुल (Rahul Gandhi ) के ठीक आगे ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय बैठे थे। इसके अलावा यहां अग्रिम पंक्ति में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद थे।

10 साल बाद शामिल हुआ नेता प्रतिपक्ष

लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद 2014 से 2024 तक खाली रहा। ऐसा इसलिए था क्योंकि उस अवधि के दौरान किसी भी विपक्षी दल के पास इस पद के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए पर्याप्त सांसद नहीं थे। हालांकि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सीटों की संख्या 99 पहुंचने के बाद, 25 जून, 2024 को राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया।

Exit mobile version