Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी लोकसभा में बने नेता विपक्ष, CWC की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की आज बैठक हुई। इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है। संगठन के प्रभारी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से कहा गया कि, सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी जी (Rahul Gandhi) से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद लेने का अनुरोध किया ​गया। चुनाव के दौरान हमने बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के मुद्दे और सामाजिक न्याय जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।

इन मुद्दों को अब संसद के अंदर अधिक प्रभावी ढंग से संबोधित करने की आवश्यकता है। संसद में इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए राहुल जी सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं। इस दौरान केसी वेणुगोपाल से पूछा गया कि इस प्रस्ताव को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की क्या प्रतिक्रिया रही? उन्होंने बताया, इस पर उन्होंने कहा कि वह विचार करेंगे।

वहीं, इस दौरान कांग्रेस की CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देगी।

वहीं, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है। आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज़ सदन में उठाएं।

Exit mobile version