पटियाला। संसद के मानसून सत्र से गायब होने के सवाल का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जबाव दिया है। इस मामले को लेकर बीजेपी व शिरोमणि अकाली दल अक्सर सवाल उठा रही थी।
राहुल गांधी से पूछा जा रहा था कि जब संसद का मानसून सत्र चल रहा था तो वह कहां थे? बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों पंजाब और हरियाणा में किसान रैली की अगुवाई कर रहे हैं जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए तीन कानूनों का किसान विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध प्रदर्शन के मुद्दे से जुड़ी एक प्रेस वार्ता में राहुल ने शिअद के सवालों का जवाब दिया है।
चीन के PLA ने लद्दाख पर सैन्य टुकड़ी को उलझा दिया
वायनाड सांसद ने कहा कि ‘मेरी मां मेडिकल चेक-अप के लिए गई थीं और मेरी बहन उनके साथ नहीं जा सकी, क्योंकि उनके स्टाफ के कुछ सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। मैं अपनी मां के साथ था, मैं उनका बेटा भी हूं और उनकी देखभाल भी करनी हैं।
मानसून सत्र में पास किए गए तीन बिल
बता दें कि बीते महीने चले संसद सत्र में राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों अनुपस्थित थे। इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने भी सवाल किए थे आखिर इस वक्त दोनों नेता कहां चले गए? इसी सत्र में केंद्र की मोदी सरकार तीनों कृषि कानून पास कराए थे।
इससे पहले प्रेस वार्ता के दौरान राहुल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा फार्म बिल की शुरूआत खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का एक तरीका है। यह पंजाब राज्य को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है। यह हमारे किसानों पर हमला है।