Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दी ये सलाह

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों में कोरोना की वैक्सीन बनाने की होड़ मची हुई है। इसके बीच सरकार को यह वैक्सीन सबको आसानी से उपलब्ध करने की दिशा में समावेशी रणनीति बनाने पर काम करना चाहिए।

विधायक विजय मिश्रा की बेटी बोली- कहीं विकास दुबे की तरह हो न जाए एनकाउंटर

श्री गांधी ने कहा कि यह सही है कि भारत इस वैक्सीन का उत्पादन करने वाला दुनिया का प्रमुख देश होगा, लेकिन इसके लिए उतनी ही सावधानी तथा रणनीति के साथ काम करने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा। इस काम में उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट परिभाषित, समावेशी और समान रूप से सबको वैक्सीन पहुंचाने की रणनीति पर काम करने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार को अब इस दिशा में काम करना ही चाहिए।

Exit mobile version