Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी को मिला उनके बाबा का DL, मंच से ही सोनिया को कॉल कर साझा की खुशी

Rahul Gandhi gets Feroze Gandhi's DL

Rahul Gandhi gets Feroze Gandhi's DL

विपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) को मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान उनके दादा फिरोज गांधी (Feroze Gandhi) का सालों पहले खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा गया। इसके एक स्थानीय परिवार ने दशकों से संभालकर रखा था, रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य विकास सिंह ने गांधी को सौंपा।

बता दें राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) रायबरेली के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन वह क्षेत्र में हो रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां उनको बाबा फ़िरोजगांधी का लाइसेंस दिया गया। मंच से ही राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को किया कॉल और इस बात की जानकारी दी और खुशी को साझा किया।

1938 में लंदन में बना था ड्राइविंग लाइसेंस

बाबा फिरोज गांधी (Feroze Gandhi) का ये लाइसेंस लंदन में 1938 में बना था। विकास सिंह ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस कई साल पहले रायबरेली में एक प्रोग्राम के दौरान उनके ससुर को मिला था, जिन्होंने उसे संभालकर रख लिया था। उनकी मौत के बाद उस डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी उनकी सास ने ले ली। सिंह ने कहा, “जब हमें पता चला कि राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं, तो हमें लगा कि यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इसे उन्हें वापस कर दें।”

स्टेज पर लाइसेंस मिलने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने उसे ध्यान से देखा और बाद में उस डॉक्यूमेंट की एक फ़ोटो अपनी मां, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ WhatsApp पर शेयर की। दिसंबर 1912 में जन्मे फिरोज गांधी ने 1952 में भारत के पहले आम चुनाव में सीट जीतकर रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया था। उनका निधन 7 सितंबर, 1960 को हुआ था।

Exit mobile version