Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेगासस जासूसी कांड: राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को काम रोको नोटिस दिया

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने फोन टैपिंग मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को स्थगन प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गांधी तथा विपक्ष के नेताओ ने इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करानी की मांग की है।

बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए CM बने, राज्यपाल थावर चंद ने दिलाई शपथ

विपक्ष ने मामले को गंभीर बताते हुए उसकी जांच की मांग की है लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है इसलिए आगे की रणनीति पर विचार के लिए आज विपक्ष के नेताओं ने एक बैठक बुलाई है जिसमे गांधी के भी मौजूद होने की उम्मीद है।

आज सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगी ममता बनर्जी, पवार-केजरीवाल से भी मिलने की संभावना

गौरतलब है कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं और इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हो रहा है। इस वजह से मानसून सत्र में एक दिन भी संसद में कामकाज नहीं हो सका है।

Exit mobile version