Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल’, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़के राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

मुंबई। मायानगरी में शनिवार देर रात एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से उन्हें दो गोली लगीं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाबा की मौत के बाद राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड जगत तक शोक की लहर है। अब उनकी हत्या पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी दुख जाहिर किया और न्याय की मांग की है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है।

उन्होंने (Rahul Gandhi) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।”

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

इसी साल कांग्रेस छोड़कर NCP में शामिल हुए थे बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे। सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी दी गई थी जिसके बाद उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी मिली हुई थी। इस तरह की सुरक्षा मिलने के बाद भी उनका मर्डर हो जाना, कई सवाल खड़े करता है।

Exit mobile version