Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी: राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि इस पार्टी की राजनीति में भ्रष्टाचार और अहंकार का जहर ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर डाले गये एक पोस्ट में कहा कि देश भर में भाजपा की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता का दुरुपयोग भाजपा की राजनीति का मूल मंत्र बन चुका है। भाजपा के काम करने के तरीके में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यम वर्ग की जिंदगी सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह गयी है और विकास के नाम पर केवल वसूली तंत्र चल रहा है। उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में कई राज्यों में हुयी घटनाओं की मिसालें भी दीं।

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मामले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन आज भी सवाल वही है कि सत्ता का संरक्षण किस ‘अति महत्वपूर्ण व्यक्ति’ को बचा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि कानून सबके लिए बराबर कब होगा। उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड एवं पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर मामले पर उन्होंने कहा कि पूरा देश देख चुका है कि कैसे सत्ता के गुरूर में अपराधियों को बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी।

श्री गांधी (Rahul Gandhi) ने मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और गुजरात, हरियाणा तथा दिल्ली में प्रदूषित जलापूर्ति की शिकायतों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हर तरफ बीमारियों का डर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डबल इंजन सिर्फ अरबपतियों के लिए चल रहा है। आम भारतीयों के लिए यह ‘भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार, विकास नहीं बल्कि तबाही की रफ्तार’ है, जो हर दिन किसी न किसी की जिंदगी कुचल रही है।

राजस्थान में अरावली पर्वतमाला और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का मुद्दा उठाते हुए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जहां भी अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां नियमों को रौंद दिया गया। उन्होंने कहा कि पहाड़ काटे जा रहे हैं और जंगल उजाड़े जा रहे हैं, जिससे जनता को बदले में केवल धूल, प्रदूषण और आपदा मिल रही है। खांसी के सिरप से बच्चों की मौत, सरकारी अस्पतालों में नवजातों की स्थिति और सरकारी स्कूलों की गिरती छतों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की सीधी मार है।

Exit mobile version