चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewal) के परिजनों से मुलाकात करने मानसा के गांव मूसा में पहुंचे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करीब 30 मिनट तक मूसा गांव में रुके और मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह तथा माता चरण कौर के साथ बातचीत की। साथ ही सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewal) की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने सिद्धू मूसेवाला की राहुल गांधी के साथ मुलाकात करवाई थी। इसके बाद मूसेवाला राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। राहुल गांधी ने ही मूसेवाला को मानसा से प्रत्याशी घोषित किया था।
मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की मौत पर शोक जताने के लिए राहुल गांधी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा, पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु, विधानसभा में उपनेता राजकुमार चब्बेवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी, पूर्व मंत्री विजय इंद्र सिंगला समेत तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया।
खत्म हुआ UP Board रिजल्ट का इंतजार, यहां पर कर सकेंगे चेक
इसके बाद राहुल गांधी सड़क़ मार्ग से मानसा के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी जिस गाड़ी में सवार थे उसे कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग चला रहे थे। करीब पौने 12 बजे राहुल गांधी मूसा गांव में पहुंचे। राहुल गांधी यहां करीब एक घंटे तक रुके। सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि सभा बुधवार को मानसा की अनाज मंडी में रखी गई है। इससे पहले पटियाला की सांसद परनीत कौर, अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।