Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, बोले- पूरा देश एक साथ खड़ा है…

Rahul Gandhi met the victims of Pahalgam attack

Rahul Gandhi met the victims of Pahalgam attack

श्रीनगर। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अस्पताल में पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों का हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की। इस बाद राहुल ने श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘पूरे जम्मू-कश्मीर ने इस भयानक कार्रवाई की निंदा की है। मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है।

उन्होंने कहा, “मैं सबको बताना चाहता हूं कि पूरा देश एक साथ खड़ा है। कल हमारी सरकार के साथ बैठक हुई थी। एकजुट विपक्ष के तौर पर हमने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि सरकार जो भी कदम उठाना चाहती है, हम उसके साथ खड़े हैं। जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को बांटने और भाइयों को आपस में लड़ाने की मंशा है। यह बहुत जरूरी है कि हर एक भारतीय एक साथ खड़ा हो और एकजुट हो।”

इन राज्यों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले; जानें अपने इलाके का हाल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “यह एक भयानक त्रासदी है, और मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला। मैं, ज़ाहिर है, अन्य परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों से नहीं मिल सका क्योंकि घायल पहले ही वापस जा चुके हैं। जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उन सभी के प्रति मेरा प्यार और स्नेह, और मैं चाहता हूं कि सभी को पता चले कि पूरा देश एक साथ खड़ा है।”

Exit mobile version