Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- मेरे गुरु थे

तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि Tribute to Tarun Gogoi

तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पार्थिव शरीर को बुधवार को श्रद्धांसुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि गोगोई उनके गुरु थे। गांधी ने कहा कि गोगोई का निधन उनके लिए निजी क्षति है। गोवा से विशेष विमान से गुवाहाटी आने के बाद गांधी सीधा श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र पहुंचे जहां गोगोई के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

गोगोई को अर्पित की श्रद्धांजलि

उन्होंने गोगोई को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान दिवंगत कांग्रेस नेता के पुत्र गौरव गोगोई मौजूद थे। गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि सचमुच लगता है गोगोई जी केवल असम के नेता नहीं थे। वह बेहतरीन मुख्यमंत्री और राष्ट्र्रीय स्तर के नेता थे। उन्होंने असम के लोगों को एक करने और राज्य में शांति स्थापित करने का काम किया था।

पूर्व पाक सैन्य अधिकारी ने डोभाल पर लगाया विद्रोहियों को भड़काने का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि तरुण गोगोई मेरे शिक्षक, मेरे गुरु थे

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने गोगोई जी के साथ कई घंटे बिताए हैं। वह मेरे शिक्षक, मेरे गुरु थे। उन्होंने मुझे समझाया कि असम और यहां के लोगों का महत्व क्या है? उन्होंने असम की सुंदरता से मेरा परिचय कराया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।’ गोगोई का सोमवार को निधन हो गया था।

Exit mobile version