Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अब राहुल गांधी ने भी उठाए सवाल

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। यूपी के सुल्तानपुर में लूट के आरोपी की पुलिस एनकाउंटर (Sultanpur Encounter) में हुई मौत को लेकर सियासी घमासान तेज है। अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि गुरुवार को एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया था। आरोपी का नाम मंगेश यादव था जो सर्राफा व्यापारी के यहां 2 करोड़ की लूट में शामिल था।

UP STF के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 

राहुल गांधी ने इस एनकाउंटर (Sultanpur Encounter) पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की जिम्मेदारी है। सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती।

मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं – कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस? STF जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार में ‘आपराधिक गिरोह’ की तरह चलाया जा रहा है, जिसपर केंद्र सरकार की चुप्पी इस ‘ठोको नीति’ पर उनकी स्पष्ट सहमति है। UP STF के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई? आखिर कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों? कैमरों के आगे संविधान को माथे से लगाना सिर्फ ढोंग है, जब आपकी सरकारें ही उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हों। उत्तरप्रदेश में हुए सभी संदिग्ध एनकाउंटर्स की निष्पक्ष जांच कर इंसाफ किया जाना चाहिए। वर्दी पर लगी खून की छींटें साफ होनी चाहिए।’

सराफा डकैती कांड: एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार

बता दें कि बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर में चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में भरत सर्राफा के यहां दिनदहाड़े करोड़ों की लूट हुई थी। जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने 2 करोड़ से अधिक के गहने लूट लिए थे। आरोपियों की तलाश में पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही थी। इसी बीच एसटीएफ ने मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। मृतक के परिजनों ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे।

Exit mobile version