Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए केरल पहुंचे, विश्वंभरा मंदिर में की पूजा-अर्चना

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए केरल के प्रसिद्ध कोटक्कल आर्य वैद्यशाला गए हुए हैं। राहुल गांधी ने श्री विश्वंभरा मंदिर में भी पूजा अर्चना की और कथक्कली नृत्य का आनंद लिया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी विधायक एपी अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

कोटक्कल आर्य वैद्यशाला पहुंचे राहुल गांधी

बता दें कि भगवान विश्वंभरा को समर्पित यह मंदिर, कोटक्कल आर्य वैद्यशाला आने वाले रोगियों के लिए सांत्वना और आराम की जगह है। मंदिर के दर्शन के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने आर्य वैद्यशाला के प्रसिद्ध पीएसवी नाट्यसंघम में कथकली नृत्य का प्रदर्शन देखा। वासुदेवन नायर ने भी राहुल गांधी के साथ कथकली नृत्य देखा।

फेसबुक पोस्ट के जरिए दी जानकारी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘उन्होंने पीएसवी नाट्यसंघम द्वारा आयोजित किए गए कथकली नृत्य का खूब आनंद लिया। नाट्यसंघम एक प्रसिद्ध शास्त्रीय केंद्र है, जो आर्य वैद्यशाला कोटक्कल के तत्वाधान में महान वैद्य रत्नम पीएस वारियर ने शुरू किया था।’

बता दें कि भगवान विश्वंभरा को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। भगवान विश्वंभरा की चार भुजाएं हैं और उनके हाथों में दिव्य शंख, चक्र, गदा और कमल हैं। राहुल गांधी ने भारत की कला और इसके विविध इतिहास की तारीफ की और लिखा कि भारत की प्रत्येक कला उसके विविध इतिहास और संस्कृतियों का प्रतिबिंब है। गांधी ने लिखा कि वह मंदिर की शांति से मंत्रमुग्ध हैं।

Exit mobile version