इंफाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मणिपुर पहुंच गए हैं। वे एयरपोर्ट से सीधे हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए निकले। लेकिन, पुलिस ने रास्ते में ही उनके काफिले को रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे अशांति है। राहुल का काफिला बिष्णुपुर जिले में रोका गया है। राहुल इंफाल से करीब 20 किमी ही आगे बढ़ पाए हैं।
राहुल (Rahul Gandhi) आज से दो दिन के मणिपुर के दौरे पर हैं। वे गुरुवार सुबह दिल्ली से फ्लाइट से मणिपुर के लिए रवाना हुए। राहुल 29 और 30 जून को मणिपुर में रहेंगे। वहां वे राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का हाल जानेंगे।
इसके अलावा, राहुल मणिपुर की राजधानी इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। राहुल (Rahul Gandhi) दोपहर में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज पहुंचेंगे।
बता दें कि पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर 58 दिन दिन से हिंसा की आग में जल रहा है। यहां हिंसा में 120 लोग जान गंवा चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मणिपुर का दौरा किया था और राहत कैंपों में जाकर पीड़ितों की बात सुनी थी।
अब अनचाहे शिशुओं को मिलेगा आसरा, इस अस्पताल ने शुरू की ये सुविधा
एक हफ्ते पहले गृह मंत्री ने दिल्ली में मणिपुर की स्थिति को लेकर 18 पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में सपा और आरजेडी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की थी। साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की थी।