Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, लखनऊ में FIR दर्ज

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक गोरखपुर के रहने वाले मनोज राय नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस है साल 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार ( Lalan Kumar) के फोन पर धमकी मिली थी।

लखनऊ के चिनहट थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 25 मार्च को ललन कुमार के फोन पर धमकी भरा कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को गोरखपुर निवासी मनोज कुमार राय बताया था।

आरोप है कि गोरखपुर के रहने वाले मनोज कुमार राय के व्यक्ति ने ललन कुमार को कॉल कर उन्हें और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने जांच कर करवाई करने का भरोसा दिलाया है। चिनहट थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि ‘यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक ललन कुमार को 25 मार्च 2023 को कॉल कर धमकी मिली थी। जिसकी जांच करने के बाद गोरखपुर के रहने वाले मनोज कुमार राय नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और अग्रिम करवाई की जा रही है।

खत्म हुआ भक्तों का इंतजार, इस दिन होंगे रामलला के दर्शन

यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक ललन कुमार ने बताया कि ‘उनके फोन पर 25 मार्च को एक कॉल आई थी, कॉल करने वाले ने खुद को अपना नाम गोरखपुर का मनोज कुमार राय बताया था। उन्होंने बताया कि कॉल उठाते ही मनोज कुमार राय नाम बताने वाला व्यक्ति उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी मनोज राय कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगा था। ललन कुमार ने बताया कि ‘जान से मारने की धमकी मिलने पर उन्होंने पुलिस उपायुक्त पूर्वी से शिकायत की थी, जिसके बाद अब उनकी एफआईआर दर्ज की जा सकी है।

Exit mobile version