कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर भाजपा सरकार झूठ बोल रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार जीडीपी और चीनी घुसपैठ को लेकर भी झूठ बोल रही है और उसने इसे संस्थागत रूप दे दिया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा केंद्र राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर झूठ बोल रही है।
राहुल गांधी ने चित्रकूट में नाबालिगों के साथ हो रहे हैवानियत पर उठाये सवाल
अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने वाशिंगटन पोस्ट की खबर को साझा किया है। इस रिपोर्ट में अखबार ने भारत में कोरोना से हो रही कम मौतों को रहस्यमय बताया है। भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत, अमेरिका और ब्राजील के साथ उन देशों कि सूची में शामिल हो गया है जहां कोई नहीं जाना चाहता।
भारत में जब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 लाख हुई, उस समय भी यहां मृतकों का आंकड़ा लगभग 25,000 था। वहीं दूसरी तरफ जब अमेरिका और ब्राजील में 10 लाख मामले थे उस समय वहां कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 50 हजार था।
राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार की जीडीपी गणना के तरीकों पर भी सवाल उठा रही हैं। गांधी का कहना है कि सरकार जीडीपी के आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर दिखा रही है। इसके अलावा चीनी घुसपैठ को लेकर भी राहुल केंद्र पर निशाना साधते रहते हैं। कांग्रेस नेता का कहना है कि सरकार चीनी घुसपैठ को स्वीकार नहीं कर रही है।