Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी ने नोटबंदी को पीएम मोदी की बताया सोची समझी चाल

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में आज ही के दिन यानी 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोट को लीगल टेंडर (वैध मुद्रा) से बाहर कर दिया था, जिसे हम नोटबंदी के रूप में जानते हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को पीएम मोदी की सोची समझी चाल बताते हुए हमला बोला है।

राहुल ने नोटबंदी को बताया राष्ट्रीय त्रासदी

वायनाड सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि नोटबंदी प्रधानमंत्री की सोची समझी चाल थी, ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय कर्ज माफ किया जा सके। गलतफहमी में मत रहिए- गलती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी। इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज बुलंद कीजिए।

Exit mobile version