नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में आज ही के दिन यानी 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोट को लीगल टेंडर (वैध मुद्रा) से बाहर कर दिया था, जिसे हम नोटबंदी के रूप में जानते हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को पीएम मोदी की सोची समझी चाल बताते हुए हमला बोला है।
नोटबंदी PM की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय क़र्ज़ माफ़ किया जा सके।
ग़लतफ़हमी में मत रहिए- ग़लती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी।
इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए। #SpeakUpAgainstDeMoDisaster pic.twitter.com/WIcAqXWBqA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2020
राहुल ने नोटबंदी को बताया राष्ट्रीय त्रासदी
वायनाड सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि नोटबंदी प्रधानमंत्री की सोची समझी चाल थी, ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय कर्ज माफ किया जा सके। गलतफहमी में मत रहिए- गलती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी। इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज बुलंद कीजिए।