Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोवा में राहुल गांधी बोले- ‘हमारे घोषणापत्र में गारंटी है, वादा नहीं,’

पणजी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को गोवा पहुंचे। यहां उन्होंने गोवा के वेलसाओ में मछुआरा समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, हम गोवा को प्रदूषित जगह नहीं बनने देंगे। हम इसे कोल हब नहीं बनने देंगे। हम सबके लिए पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यूपीए सरकार के दौरान, अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतें बहुत कम हैं लेकिन फिर भी आप अधिक दाम में खरीद रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा ईंधन पर टैक्स लगा रहा है.ध्यान से देखें तो 4-5 व्यवसायियों को ही इससे लाभ हो रहा है।

अमित शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का किया शुभारंभ

इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर किसानों के ऋण माफ करने का वादा दोहराया। गोवा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, हमने छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा और किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया और हमने किया। आप पंजाब, कर्नाटक में भी जाकर इसकी पुष्टि कर सकते हैं। हमारे घोषणापत्र में जो कुछ भी कहा जाता है वह सिर्फ वादा नहीं बल्कि गारंटी होती है।

बता दें कि, 2022 में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर के साथ गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए मंगलवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में एक बैठक में भाग लिया था। इस मीटिंग में चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई थी। राहुल गांधी की यात्रा से पहले तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता भी तीन दिवसीय गोवा दौरा कर चुकी हैं।

Exit mobile version