Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे’, पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा लीक (Paper Leak) होने के बाद बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अब पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद अभ्यार्थी जश्न मना रहे हैं। अब ये परीक्षा छह महीने के अंदर दोबारा होगी। वहीं, यूपी सरकार के इस कदम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  का बड़ा बयान आया है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पर​ लिखा कि, छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई। संदेश साफ है-सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।

6 महीने के बाद दोबारा होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि, यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।

युवाओं के हित में सीएम योगी का बड़ा निर्णय, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 निरस्त

परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

Exit mobile version