नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार इजाफा जारी है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को नए मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना में आगे जबकि जीडीपी में अन्य देशों की तुलना में पीछे है।
मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड:
कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे,
GDP दर में सबसे पीछे। pic.twitter.com/xQAjsSmVMx— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2020
बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष सहित चार मंडलों में किया बड़ा फेरबदल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे।’ अपने ट्वीट के साथ राहुल ने 17 नवंबर, 2020 तक अर्थव्यवस्था और महामारी का एक आंकलन जारी किया है। उनके द्वारा जारी आंकलन के अनुसार, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका जैसे देशों से भारत जीडीपी दर के मामले में सबसे पीछे है।