Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी, बोले- पीएम मोदी अब 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देनें का वादा क्यूं नहीं करते?

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

बाल्मीकि नगर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी बाल्मीकि नगर में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री भाषणों में यह नहीं कहते कि वे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। वह जानते हैं कि वह झूठ बोल रहा थे और लोग भी इसे जानते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि अगर पीएम यहां आते हैं और कहते हैं कि वे 2 करोड़ नौकरियां देंगे, तो भीड़ उन्हें भगा देगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विमुद्रीकरण और तालाबंदी का मकसद एक ही था। यह छोटे किसानों, छोटे व्यवसायों, व्यापारियों और मजदूरों को नष्ट करने के उद्देश्य से था।

इस बाद दशहरे पर पीएम मोदी का पुतला जलाया गया तो मुझे दुख हुआ, मगर पंजाब और बिहार के युवा के दिल में चुभता है कि वह भाषण देते हैं, लेकिन देश की सबसे समस्या रोजगार के बारे में कुछ नहीं कहते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि शहर का सहारा गांव होता है और गांव का सहारा किसान होता है । किसान का सहारा उसका खेत होता है। खेत और किसान के बिना शहर नहीं चल सकता है। यह हिन्दुस्तान की सच्चाई है।

नोरा फतेही ने आवेज दरबार के साथ किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे के मौके पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जा रहा है। खुशी की बात नहीं है, दुख की बात है। कारण क्या है…कारण ये है कि जो नीतीश जी ने बिहार के साथ 2006 में किया, वो आज नरेंद्र मोदी जी पंजाब, हरियाणा और पूरे हिन्दुस्तान के साथ कर रहे हैं।

Exit mobile version