बाल्मीकि नगर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी बाल्मीकि नगर में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री भाषणों में यह नहीं कहते कि वे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। वह जानते हैं कि वह झूठ बोल रहा थे और लोग भी इसे जानते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि अगर पीएम यहां आते हैं और कहते हैं कि वे 2 करोड़ नौकरियां देंगे, तो भीड़ उन्हें भगा देगी।
Now Prime Minister doesn't say in speeches that he'll give jobs to 2 crore youth. He knows he was lying & people also know it. I guarantee, if PM comes here & says he'll give 2 crore jobs, crowd will chase him away: Congress leader Rahul Gandhi in Balmiki Nagar#BiharElections pic.twitter.com/r57DZejgzq
— ANI (@ANI) October 28, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विमुद्रीकरण और तालाबंदी का मकसद एक ही था। यह छोटे किसानों, छोटे व्यवसायों, व्यापारियों और मजदूरों को नष्ट करने के उद्देश्य से था।
इस बाद दशहरे पर पीएम मोदी का पुतला जलाया गया तो मुझे दुख हुआ, मगर पंजाब और बिहार के युवा के दिल में चुभता है कि वह भाषण देते हैं, लेकिन देश की सबसे समस्या रोजगार के बारे में कुछ नहीं कहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि शहर का सहारा गांव होता है और गांव का सहारा किसान होता है । किसान का सहारा उसका खेत होता है। खेत और किसान के बिना शहर नहीं चल सकता है। यह हिन्दुस्तान की सच्चाई है।
नोरा फतेही ने आवेज दरबार के साथ किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे के मौके पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जा रहा है। खुशी की बात नहीं है, दुख की बात है। कारण क्या है…कारण ये है कि जो नीतीश जी ने बिहार के साथ 2006 में किया, वो आज नरेंद्र मोदी जी पंजाब, हरियाणा और पूरे हिन्दुस्तान के साथ कर रहे हैं।