भागलपुर। भागलपुर में रैली में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत 22 दिनों में कोरोना फ्री हो जाएगा। मैं फरवरी से कह रहा हूं कि भारत के गरीब, मजदूर, किसानों को कोरोना से काफी नुकसान होगा, लेकिन सरकार ने मेरी एक नहीं सुनी।
पीएम मोदी ने कहा था कि 22 दिन में हम कोरोना को खत्म कर देंगे। आखिर कैसे? बर्तन बजाने और मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाने से? आपने भी सोचा कि वो कह रहे हैं तो कर लेते हैं। 6-7 महीने हो गए, कोरोना बढ़ रहा है, लेकिन पीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा।
iPhone 12 के बाद Apple लॉन्च करेगा AirTags और AirPods Studio हेडफोन्स
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे थे। चाहे मुंबई हो, दिल्ली हो या पंजाब। जैसे हमारे जवान लद्दाख में खड़े थे, बिहार के मजदूर देश के लिए पसीना बहा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने आपको एक दिन भी नहीं दिया और लॉकडाउन कर दिया। उन्होंने एकबार भी नहीं सोचा कि बिहार के मजदूरों को पैसे कहां से आएगा। कहां से वे खाना और पानी लाएंगे।
तेजस्वी बोले- नौ नवंबर को लालू की रिहाई और 10 नीतीश की विदाई तय
बिहार के मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए बिना-खाने पानी के हजारों किलोमीटर चले। क्या पीएम ने आपकी मदद की? क्या उन्होंने कहा कि वह सोच नहीं पाए और गलती की? क्या उन्होंने कहा कि उन्होंने गलती की। क्या उन्होंने लोगों को घर जाने के लिए बस ट्रक, ट्रेन आदि का इंतजाम किया।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं कोरोना की महामारी के दौरान मजदूरों से मिला, उन्होंने मुझे कहा कि अगर पीएम ने उन्हें दो दिन दिए होते तो वे आसानी से घर पहुंच जाते। उन्हें समझ नहीं आया कि पीएम ने उन्हें एक दिन भी क्यों नहीं दिया?
राहुल गांधी ने चुनावी रैली में कहा कि बिहार में 19 लाख नौकरियों का वादा करने वाली भाजपा क्या अपने इस संकल्प पर कायम है कि वह लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करेगी।