Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जाति जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया महिला आरक्षण विधेयक: राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोला है। केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो ध्यान भटकाने का काम कर रही है। अगर सरकार को विधेयक को लागू करना है तो अभी करे, इसके लिए परिसीमन क्यों? उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल आज से ही लागू किया जा सकता है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पीएम मोदी को अपने अगले भाषण में देश की जनता को समझाना चाहिए कि देश के सबसे जरूरी 90 अफसरों में सिर्फ तीन अफसर ही ओबीसी समुदाय के क्यों हैं? राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अभी मैंने पिछड़े, दलित या फिर आदिवासियों की बात ही नहीं की है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) बढ़िया है लेकिन हमें दो फुटनोट मिले कि जनगणना और परिसीमन उससे पहले करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनगणना और परिसीमन कराने में कई साल लग जाएंगे।

चार साल बाद हटाई गई मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी, जामिया मस्जिद में पढ़ेंगे नमाज

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सच तो यह है कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है। ये कोई जटिल मामला नहीं है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है। सरकार ने इसे देश के सामने पेश किया है लेकिन इसे अब से 10 साल बाद लागू किया जाएगा। कोई नहीं जानता कि यह लागू भी होगा या नहीं। यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है, ध्यान भटकाने वाली रणनीति है।

Exit mobile version