Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक गुरुग्राम पहुंचे राहुल गांधी, सियासी गलियारे में बढ़ी हलचल

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

गुरुग्राम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार रात अचानक गुरुग्राम का दौरा करने पहुंचे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के आने की भनक तक नहीं थी। राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे गैलेरिया मार्केट के Tizziro Cafe पहुंचे, जहां उन्होंने आम लोगों के साथ बैठकर कॉफी पी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी इस गोपनीय यात्रा के दौरान करीब 50 मिनट तक हरियाणा में ही रुके, जहां उन्होंने लोगों से हरियाणा की राजनीति और गुरुग्राम की समस्याओं पर भी चर्चा की। वह रात करीब 8:30 बजे गैलेरिया मार्केट पहुंचे थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह हरियाणा दौरा इतना गुप्त था कि इसकी खबर कुछ चुनिंदा लोगों के अलावा किसी को भी नहीं थी। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने प्रदेश प्रवक्ता मनीष खटाना को अपने एसपीजी के जरिए बुलाया था। खटाना से मिलने के बाद उन्होंने हरियाणा की जमीनी रिपोर्ट को लेकर विस्तृत चर्चा की।

अपनी इस गुप्त यात्रा के जरिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी कुछ संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का नया सीएलपी लीडर और प्रदेश अध्यक्ष जल्द नियुक्त होगा। राहुल गांधी की इस तरह अचानक एंट्री होने से गुरुग्राम में सियासी हलचल बढ़ गई है।

Exit mobile version